जौनपुर के 10 मन्दिरों का होगा सुन्दरीकरण

जौनपुर। पर्यटन सूचना अधिकारी मीनाक्षी यादव ने बताया कि जनप्रतिनिधिगण तथा प्रशासन के सहयोग से प्रदेश सरकार द्वारा श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आकर्षित किये जाने के उद्देश्य से उन्हें पर्यटक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में पर्यटन विभाग द्वारा जनपद जौनपुर में रू0 745 लाख की लागत की 10 परियोजनाएं स्वीकृत की गयी हैं।

वर्ष 2024-25 में राज्य योजना के अंतर्गत जनपद में ग्रामसभा बेहड़ा, विकास खण्ड केराकत में रू0 91.99 लाख की लागत से श्री शिवालय मन्दिर का पर्यटन विकास, रू0 106.51 लाख की लागत से बड़े हनुमान मन्दिर रासमण्डल निकट सिपाह का पर्यटन विकास, तहसील मड़ियाहूँ में रू0 100.57 लाख की लागत से स्वयंभू स्वप्रकट्य प्राचीन शिव जी मन्दिर (शिवाला) का पर्यटन विकास, रू0 97.16 लाख की लागत से सई नदी के किनारे प्राचीन नागेश्वरधाम मन्दिर का पर्यटन विकास, ग्रामसभा निभापुर, विकास खण्ड मुगराबादशाहपुर में रू0 100.10 लाख की लागत से पियरी देवी धाम का पर्यटन विकास का कार्य कराये जाने की योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं। साथ ही जिला योजना के अंतर्गत विकास खण्ड खुटहन के ग्राम पोटरही में रू0 49.97 लाख की लागत से शिव मन्दिर का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास का कार्य कराये जाने की योजना स्वीकृत की गयी है।
मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत जनपद जौनपुर के ग्रामसभा मानीकला में रू0 49.97 लाख की लागत से काली माँ मन्दिर का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास कार्य, रू0 49.56 लाख की लागत से कुत्तुपुर चौराहे पर माँ दुर्गा मन्दिर का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास कार्य, रू0 49.81 लाख की लागत से मनेछा में राम जानकी मन्दिर का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास कार्य तथा रू0 49.36 लाख की लागत से भदैनी में शिव मन्दिर का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास कार्य कराये जाने की योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर प्रदेश में पर्यटन की अवस्थापना सुविधाओं में विकास के साथ पर्यटकों के आवागमन में बढ़ोत्तरी होगी। इन योजनाओं को ससमय पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।

Related

जौनपुर 6016512604111698401

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item