अन्तर्जनपदीय कुख्यात अपराधी अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

खेतासराय, जौनपुर। जनपद में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सोमवार को थाना खेतासराय पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल किया। टीम ने अन्तर्जनपदीय कुख्यात चोर, डकैत, गौ तस्कर तथा मजारिया अपराधी एवं हिस्ट्रीशीटर सुभाष हरिजन पुत्र करिया हरिजन निवासी ग्राम गरोठन, थाना खेतासराय को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी सुभाष हरिजन थाना सरपतहाँ में पंजीकृत धारा 380/411 भादंवि के तहत वांछित चल रहा था और काफी दिनों से फरार था। पुलिस उसे लगातार तलाश कर रही थी। टिकरी कला नहर पुलिया के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने उसके विरुद्ध थाना खेतासराय पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।


अपराधों का लम्बा इतिहास
गिरफ्तार अपराधी सुभाष हरिजन पर जौनपुर, आजमगढ़ समेत कई जनपदों के विभिन्न थानों में हत्या प्रयास, डकैती, चोरी, गौवध, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, पॉक्सो एक्ट सहित करीब 40 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। प्रमुख मामलों में थाना मालीपुर (अम्बेडकरनगर), अहरौला, कंधरापुर, कप्तानगंज, गम्भीरपुर, देवगाँव, बरदह, खुटहन, गौराबादशाहपुर, चंदवक, मुंगराबादशाहपुर, सरपतहां, सरायख्वाजा, कोतवाली जौनपुर और खेतासराय थानों में मुकदमे शामिल हैं। गिरफ्तारी से पहले वह कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था और जनपद में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस सफलता का श्रेय थाना खेतासराय के थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक कपिलदेव, कांस्टेबल विकेश चौहान तथा कांस्टेबल हरखनाथ यादव को जाता है जिनके सतत प्रयासों व सजगता से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने गिरफ्तारी टीम को सराहते हुए जनपद में इसी प्रकार अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के इस साहसिक कार्य से आम जनता में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में भय का माहौल उत्पन्न हुआ है।

Related

जौनपुर 6790889629998987502

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item