बिजली का खंभा बेचा कबाड़ में, एसडीओ ने थाने में दी तहरीर
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_27.html
गौराबादशाहपुर।विद्युत वितरण खंड कबीरूद्दीनपुर पर के एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर देकर गौराबादशाहपुर कस्बे में लगे बिजली के खंभे को कबाड़ में बेचने का आरोप लगाया है।
थाने में दी गई तहरीर के अनुसार गौराबादशाहपुर कस्बा निवासी नीरज प्रजापति ने निष्प्रयोज्य पड़े हुए लोहे के बिजली के खंभे को उठाकर कबाड़ में बेच दिया। बिजली विभाग के संज्ञान में मामला आने पर विद्दुत उपकेंद्र कबिरुद्दीनपुर एसडीओ ने गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि एसडीओ के द्वारा तहरीर मिली है। मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।