नीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी बैठक
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_714.html
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नीट परीक्षा 2025 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक में परीक्षा की तैयारी के संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई। जनपद में यह परीक्षा 4 मई को कुल 17 केंद्रों पर आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है जिसमें कुल 7560 पंजीकृत उम्मीदवार परीक्षा देंगे। परीक्षा प्रारंभ होने का समय अपराह्न 2 बजे और समाप्त होने का समय अपराह्न 5 बजे है। यह परीक्षा एनटीए द्वारा पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार संपन्न कराई जाएगी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर क्या क्या लाया जाना है तथा इसके अलावा अन्य सभी निर्देश उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर अंकित है। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों का प्रवेश समय पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 1:40 बजे है। अपराह्न 1:40 बजे के बाद प्रवेश निषेध रहेगा। बैठक में जिला सिटी कोऑर्डिनेटर बालकृष्ण, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं सहित परीक्षा केन्द्रों के केंद्र अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।