अजब गजब र्दुघटना रोकने के लिए रख दिया गया कटीला झाड़
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_769.html
जौनपुर। नगर टीडी कालेज रोड पर मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका विधालय के सामने शनिवार की रात अचानक सड़क धस गया। जिम्मेदारों ने वहां पर एक तरफ अमरूद की टहनी तो दूसरी तरफ कटीला झाड़ डाल दिया। यह हालत देखकर लोग जिम्मेदार विभाग को कोसते रहे।
मालूम हो कि नगर में सीवर पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदा गया था। काम पूरा होने के बाद सड़क पर पैचिंग कर दिया गया लेकिन गुणवक्तायुक्त कार्य न होने के कारण जगह-जगह सड़के धस रही है। इसी कड़ी में शनिवार की रात टीडी कालेज मार्ग पर मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज कालेज के पास सड़क धस गया। सूबह इसकी शिकायत हुआ तो जिम्मेदार विभाग ने एक तरफ अमरूद का डनठल गाड़ दिया तो दूसरी तरफ कटीला झाड़ रख दिया गया। जिससे र्दुघटना को रोका जा सके। हलांकि विभाग के इस रवैये निन्दा आमजन करते रहे।