सेवा भारती जौनपुर ने नारी स्वावलंबन केंद्र का शुभारंभ किया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला संघचालक डॉ सुभाष सिंह, सेवा भारती अध्यक्ष अनिल गुप्ता, सहसंचालक प्रेमचंद शुक्ल, संरक्षक डॉ विनोद कनौजिया, महामंत्री देवेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सी ए सुजीत अग्रहरि, महिला प्रमुख स्वप्निल सिंह सहित संस्था के लोगों ने मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात पंडित रजनीकांत द्विवेदी ने भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कराके सिलाई मशीन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सुभाष सिंह ने कहा कि महिलाएं परिवार के साथ-साथ समाज के विकास की मुख्य धुरी होती है, अतः इनके विकास से ही संपूर्ण समाज का उत्थान संभव है। उन्होंने नारी स्वावलंबन के साथ-साथ नारी सम्मान की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने नारी स्वालंबन केंद्र के उद्देश्य एवं इस सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला की योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा स्वावलंबन कार्यक्रम संयोजक आनंद मिश्र एवं प्रशिक्षिका शांति चतुर्वेदी जी के प्रयासों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बाल्य कार्य प्रमुख नारायण दास ने किया तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार महामंत्री देवेश गुप्ता ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर उमेश चंद्र गुप्ता, सखी वेलफेयर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, रेखा त्रिपाठी, रजनी साहू, रेखा सिंह, शशि मिश्रा, दिनेश गुप्ता, सुधीर सिंह, रजनीश शर्मा, दीपक सिंह, ओम प्रकाश मौर्य, डॉ राजेश कुमार तथा पुरानी बाजार क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति व प्रशिक्षु महिलाएं व युवतियाँ उपस्थित रहीं।