सफल व्यक्ति के पास बैठना ही सफलता की कुंजी है : बृज भूषण शरण सिंह

 बृजभूषण सिंह ने कहा - हमेशा साधारण परिवार के बच्चों ने ही इतिहास रचा है 

शूटिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में हेलीकॉप्टर से पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।


जौनपुर। यू पी स्टेट रायफल एसोशिएशन द्वारा आयोजित 24 वें प्री यू पी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का समापन आज रिवर व्यू होटल में भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। हेलीकॉप्टर से जौनपुर पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह को देखने के लिए भारी हुजूम उमड़ पड़ा।

 12 से 15 अप्रैल तक चलने वाले चार दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 40 जिलों के लगभग 750 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

       समारोह के दौरान मुख्य अतिथि बृज भूषण शरण सिंह , विशिष्ट अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र कृपा शंकर सिंह, हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत ,पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे "बाबा दूबे", रिटायर्ड IPS राम मोहन सिंह, डॉ  के पी यादव, ओम प्रकाश सिंह का यू पी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव, 

सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जगदीप मधोक, वाइस प्रेसिडेंट रामेंद्र कुमार शर्मा, जनरल सेक्रेटरी जी एस सिंह, ट्रेजरार विपुल कुमार सिंह, ज्वॉइंट सेक्रेटरी रोहित जैन और आनंद कुमार सिंह, सूर्यांश प्रकाश सिंह आदि 

 ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।  कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले रिवर व्यू होटल के मालिक डॉ के पी यादव को आयोजन समिति द्वारा  सम्मानित किया गया। 

अतिथियों का स्वागत करते हुए एसोशिएशन के प्रेसिडेंट श्याम सिंह यादव ने कहा कि सांसद के रूप में बृज भूषण शरण सिंह ने अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ साथ खेल के क्षेत्र में विशेष कर कुश्ती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए बृजभूषण शरण सिंह के चारित्रिक हनन का भी कुछ लोगों द्वारा असफल प्रयास किया गया। लेकिन सोने की तरह तप कर अपने आपको बेदाग साबित किया। संसद मे अग्रणी भूमिका निभाने के साथ साथ  उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का  निराकरण करके अपने क्षेत्र के दुलारे नेता के रूप में उभरे। पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। एक हमारे साथ हुए थे कुश्ती के खिलाड़ियों को साधन भी मुहैया कराया ।  


 इस मौके पर मुख्य अतिथि बृज भूषण शरण सिंह ने कहा जीवन के हर क्षेत्र में हमेशा साधारण परिवार के लोग ही इतिहास रचते हैं। मैं भी किसी राजा महाराजा के घर नहीं पैदा हुआ। साधारण परिवार में पैदा होने के पश्चात मैंने भी गरीबी देखी है। मैं ₹300 बिहार पर गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली से ढुलाई की है। शूटिंग प्रतियोगिता में आए हुए बच्चों की तरफ संबोधित करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। आज मैं कार्यक्रम में इसीलिए आया कि मुझे पता चला कि यह कार्यक्रम बच्चों का है। 

             रिवर व्यू के सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जीवन में कभी भी असफल व्यक्ति के साथ मत बैठना। सफल व्यक्ति के साथ बैठोगे तो जीवन में बहुत कुछ मिलेगा। अंत में उन्होंने यू पी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव को शानदार आयोजन के लिए  और विजेताओं को मेडल जीतने की बधाई भी दी ।

कार्यक्रम में अरुण सिंह, चंद्र भूषण यादव (प्रधान), अवधेश चंद भारद्वाज,  जयनाथ यादव, अमित यादव आदि मौजूद रहे।

ज्ञातव्य हो कि शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 अप्रैल को स्टांप एवं पंजीयन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रविंद्र कुमार जायसवाल द्वारा किया गया था।

Related

डाक्टर 6111653159158292055

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item