बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने क्षेत्रीय प्रबन्धक का किया घेराव
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_948.html
चेतावनी: मांगे नहीं मानी गयीं तो की जायेगी हड़ताल
जौनपुर। बडौदा यूपी बैंक के कर्मचारी जो जौनपुर क्षेत्र में कार्यरत हैं, विगत 7 अप्रैल को बड़ौदा यूपी बैंक के 20 कर्मचारियों का अंतर क्षेत्रीय स्थानांतरण हुआ जिनको क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा 11 अप्रैल को रिलीव करना था लेकिन उन्होंने रिलीव नहीं किया। इसके चलते बडौदा यूपी बैंक एम्पलाई संगठन एवं बडौदा यूपी बैंक ऑफिसर एसोसिएशन ने उनको संयुक्त पत्र दिया कि संगठन के साथ वार्ता करें लेकिन उन्होंने वार्ता करने से भी साफ इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों संगठन ने जॉइंट रिमाइंडर भेजा। उन्होंने इसके बाद भी वार्ता करने के लिए मना कर दिया।
तत्पश्चात संगठन ने क्षेत्रीय कार्यालय सिविल लाइन स्थित पवन प्लाजा पहुंचकर क्षेत्रीय प्रबंधक से बात करने की कोशिश की लेकिन वह अपने अड़ियल रवैया का परिचय देते हुए बात करने से सीधा मना कर दिया। इसके लिए बड़ौदा यूपी बैंक एम्प्लाइज एवं अधिकारी एसोसिएशन ने आरएम का गाड़ी समेत घेराव किया और उनसे अनुरोध किया कि जिन लोगों का स्थानांतरण हुआ है, उनको छोड़ दिया जाय लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी।
इस संदर्भ में बडौदा यूपी बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष यादव, बडौदा यूपी बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी प्रवीण सिंह, बडौदा यूपी बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, बड़ौदा यूपी बैंक एम्पलाई संगठन से अध्यक्ष अशफाक अहमद, बडौदा यूपी बैंक एम्प्लाई संगठन के महामंत्री मूलचंद सिंह, बड़ौदा यूपी बैंक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रिंशु चौरसिया, प्रतीक जैन, बड़ौदा यूपी बैंक एम्पलाई संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, जीवन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, आकाश सिंह सहित वरिष्ठ साथियों में अश्वनी श्रीवास्तव, शकील अहमद आदि मौजूद रहे। सभी ने चेतावनी दी कि अगर क्षेत्रीय प्रबंधक का रवैया इसी तरह रहा तो संगठन के लोग अगला कदम केवल हड़ताल का उठाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र में जो अशांति पैदा होगी, उसकी सारी जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रबंधक की होगी।