पत्थरगड्डी करने गए राजस्व कर्मियों से किया दुर्व्यवहार ,पांच गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/04/blog-post_967.html
जफराबाद।क्षेत्र के बैजाबाद गांव में गुरुवार की शाम को खेत की पैमाइश करके पत्थरगड्डी कराने गए लेखपाल व कानूनगो से दुर्व्यवहार करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।इनमे दो महिलाएं भी शामिल है।
ऊक्त गांव निवासी अमर बहादुर चौहान ने धारा 24 के तहत अपने खेत की नापी करवाकर उसमें पत्थरगड्डी करवाने का आदेश करवाया था।राजस्व निरीक्षक व लेखपाल सजंय सिंह व लेखपाल महेंद्र प्रताप सिंह पुलिस की टीम के साथ गांव में जाकर नापी के बाद पत्थरगड्डी करवाने लगे।जिसका गांव के ही अनिल चौहान, रायबहादुर चौहान पुत्रगण स्वर्गीय रामनिरंजन चौहान,हरेन्द्र चौहान पुत्र घुरहू चौहान,उषा चौहान पत्नी तेजबहादुर चौहान व दुर्गा देवी पत्नी प्रेम कुमार चौहान विरोध करने लगे।जब उन्हें समझाया गया तो वे दुर्व्यवहार करने लगे।इसकी सूचना मिलते ही एस आई धनुषधारी पाण्डेय मय हमराहियों के मौके पर पहुंच कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया।सभी का चालान भेज दिया गया।