चयन वेतनमान स्वीकृत न होने से शिक्षकों में आक्रोश, आर्थिक नुकसान का आरोप
जौनपुर। जिले के प्राथमिक शिक्षकों में चयन वेतनमान स्वीकृत न होने को लेकर भारी नाराज़गी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल से मिला और शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
ऑनलाइन प्रक्रिया बनी परेशानी का कारण
जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने बताया कि 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों के चयन वेतनमान की प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से शुरू की गई है। इस प्रक्रिया में शिक्षक को अपने स्तर से कोई कार्य नहीं करना होता, केवल स्टेटस देखा जा सकता है। निर्णय की संपूर्ण प्रक्रिया विभागीय स्तर पर ही संपन्न होनी है।
उन्होंने बताया कि अब तक अधिकांश शिक्षकों की प्रक्रिया पहले चरण में ही अटकी हुई है। न तो इनका इनिशियल कैडर अपडेट हुआ है और न ही कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे प्रक्रिया आगे बढ़ सके। इससे शिक्षकों का चयन वेतनमान लंबित है और वे आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं।
ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखीं
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि सभी ब्लॉकों से खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से ऐसे शिक्षकों की सूची मंगवाई जाए जिनका इनिशियल कैडर पोर्टल पर नहीं दिख रहा है और उन्हें अपडेट कराया जाए। इसके साथ ही पोर्टल की तकनीकी समस्याओं को दूर कराते हुए लंबित चयन वेतनमान शीघ्र स्वीकृत किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में रहे ये पदाधिकारी
इस अवसर पर रविचंद्र यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, लालसाहब यादव, रामदुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह सहित शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो शिक्षक संघ को आंदोलन की राह पर जाना पड़ेगा।