साथी शिक्षक के निधन से शिक्षकों में शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_3.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के कम्पोजिट विद्यालय बामी में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार का लम्बी बीमारी के बाद शनिवार की सुबह निधन हो गया।उनकी मृत्यु का समाचार आते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कम्पोजिट विद्यालय बामी में शिक्षकों और बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।प्रमोद कुमार करीब एक वर्ष से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। जनपद के शिक्षकों ने उनके इलाज में आर्थिक सहयोग भी किया था। कम्पोजिट विद्यालय बामी में वह वर्ष 2013 से सहायक अध्यापक पद पर निरन्तर कार्यरत थे।वह वाराणसी जनपद के हरहुआ विकास खंड के भटौली गांव के निवासी थे।उनकी मृत्यु से विद्यालय का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति भूषण सिंह ने बताया कि वह बहुत ही कुशल अध्यापक थे। बच्चे उनसे बहुत लगाव रखते थे। बच्चों को उम्मीद थी कि वह स्वस्थ हो जायेंगे लेकिन शनिवार को जब यह दुःखद समाचार मैंने बच्चों को सुनाया तो उनकी आंखों में आसूं छलक पड़े।