कांग्रेसियों ने लिया लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प

जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को हिंदी भवन में संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर लोकतंत्र व संविधान को कमजोर करने के गंभीर आरोप लगाए गए। मुख्य अतिथि, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मणीन्द्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा देश में संघ का विधान लागू कर संविधान को खत्म करना चाहती है। उन्होंने ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं और किसानों का शोषण कर रही है, लोकतांत्रिक संस्थाएं पूंजीपतियों को सौंप रही है और उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सभा में राकेश सिंह डब्बू समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5262669077368746741

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item