जफराबाद रेलवे स्टेशन पर बूंद-बूंद पानी के लिये तरसते है यात्री

 

यह रिपोर्ट जफराबाद जंक्शन, जौनपुर की एक गंभीर समस्या को उजागर करती है, जहां यात्रियों को भीषण गर्मी में पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा तक नहीं मिल पा रही है। रिपोर्ट में निम्नलिखित मुख्य बिंदु सामने आते हैं:

  1. पेयजल व्यवस्था की कमी: रेलवे स्टेशन पर ओवरहेड टंकी और टोटियों की व्यवस्था तो है, लेकिन वे कार्यरत नहीं हैं, जिससे यात्रियों को पीने का पानी नहीं मिल पाता।

  2. महंगे पानी की मजबूरी: मजबूरी में यात्री फर्जी वेंडरों से महंगे दामों में पानी खरीदने को विवश हैं, जिससे गरीब यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है।

  3. प्रशासन की अनदेखी: जीआरपी और आरपीएफ की मिलीभगत की बात सामने आती है, क्योंकि शिकायत के बावजूद इन वेंडरों पर कोई कार्यवाही नहीं होती।

  4. स्थानीय बनाम बाहरी यात्री: स्थानीय लोग कभी-कभार शिकायत करते हैं, लेकिन बाहरी यात्री अपनी समस्याएं दर्ज नहीं करवा पाते।

  5. विशेष रूप से गोदान एक्सप्रेस: इस ट्रेन के यात्रियों को फर्जी वेंडरों से सबसे ज्यादा परेशानी होती है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item