भूमि विवाद में महिला एवं बेटे को पीटकर किया गया घायल
https://www.shirazehind.com/2025/05/blog-post_45.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के असैथापट्टी नौरंग में भूमि विवाद में दबंगो ने महिला और उसके बेटे को पीटकर घायल कर दिया। घायल महिला के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पड़ोस के वसीम मकान बनवा रहे हैं। मकान निर्माण के दौरान आरोपित हमारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं जिसका विरोध करने पर आरोपित परिवार के सदस्यों ने एक साथ मिलकर हमारे ऊपर हमला बोल दिया। दबंगों ने मां—बेटे सहित महिला को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित वसीम, झिन्ने, समीम पुत्रगण सदरूद्दीन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

