बाइक के मामूल टक्कर को लेकर दबंगो ने युवक को पीटा,युवक ने लगाया गोली मारने का आरोप

जफराबाद।क्षेत्र के समोपुर खुर्द गांव के पास शुक्रवार की रात को बाइक की टक्कर लगने को लेकर दबंगो ने एक युवक को जमकर मारा पीटकर घायल कर दिया।घायल युवक ने गोली लगने का आरोप लगाया है।गोली चलने की घटना की सूचना पर काफी हड़कम्प मच गया।पुलिस मौके पर पहुंच जर दबंगों को खोजने में लग गई।

जलालपुर क्षेत्र के मसऊदपुर (कबूलपुर) गांव निवासी बाबुल गौड़ पुत्र अवधेश गौड़ अपने एक मित्र के साथ बाइक से बाजार से वापस लौट रहे थे।उसी समय उनके बगल के गांव बनवारीपुर (बिगही) गांव के एक युवक की बाइक में मामूली टक्कर हो गई।उसके बाद  उन लोगों से बहस हो गयी।उन लोगों ने कई लड़को को बुला लिया।ज्यादा लोगों को आता देख बाबुल तथा उसका दोस्त बॉइक लेकर घर की तरफ भागने लगे।परन्तु रास्ते मे उन लोगों ने बाइक पर हमला कर दिया।दोनो गिर गये।एक युवक तो भाग निकला।परन्तु बाबुल को उन लोगो ने जमकर पीटा।उसे हाथ तथा शरीर मे चोट आयी हैं।उसने घटना की सूचना पुलिस को दिया।उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया।बाबुल ने अपने बयान में कहा कि बिगही गांव के दो तथा समोपुर खुर्द गांव के एक युवक उसे मारे पिटे।उन लोगो ने उसे गोली भी मारा।इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि झगड़े के दौरान दो-तीन बार गोली चलने की आवाज भी सुनाई दी।घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके ओर पहुंच गई।

प्रभारी थाना निरीक्षक सजंय सिंह ने बताया कि बाबुल के  चाचा की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मेडिकल रिपोर्ट में गोली लगने की कोई पुष्टि नही है।डंडे या किसी अन्य वस्तु से मारा पीटा गया है।साथ ही आरोपियों की पूरी जानकारी हो चुकी है।गोली चलने की जांच की जा रही है।आरोपियों को गिरफ्तार होते ही मामला खुल जायेगा।

Related

डाक्टर 7876153495161530909

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item