शहीद हुए जौनपुर के सपूत को श्रद्धा-सुमन अर्पित, पुण्यतिथि पर वीर सपूत को सैनिक सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि

जंघई, जौनपुर। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जौनपुर जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करियाँव गांव के वीर सपूत शहीद राजेश कुमार बिन्द की सातवीं पुण्यतिथि शनिवार को उनके पैतृक आवास पर सैनिक सम्मान के साथ मनाई गई।

सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन में तैनात रहते हुए, 24 मई 2018 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली मुठभेड़ में उन्होंने वीरता पूर्वक लड़ते हुए मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीणों, परिजनों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल प्रयागराज की उपस्थिति में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सीआरपीएफ के जवान संतोष कुमार यादव ने बल की ओर से माल्यार्पण कर नमन किया।

शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती उषा बिन्द, उनकी माता श्रीमती प्रभावती बिन्द तथा अन्य परिजनों ने भी भींगी पलकों के साथ पूजा-पाठ कर वीर शहीद को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर जज सिंह अन्ना, प्रधान प्रतिनिधि पिंटू रंजन सरोज, बृजेश कुमार सरोज, प्राण सरोज, रामचंद्र बिन्द सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे और सभी ने “शहीद अमर रहें” के उद्घोष के साथ उनके बलिदान को नमन किया।

राजेश बिन्द जैसे वीर जवानों के कारण ही हमारा देश सुरक्षित है। उनकी शहादत सदैव हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी।


Related

डाक्टर 4307740141511558745

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item