टोटो के धक्के से बूम टूटा,दो घंटे यातायात प्रभावित

 एक माह में दो बार जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग के फाटक का बूम टूटा

जफराबाद। जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार की शाम रेलवे फाटक (बूम) टूट गया। इससे करीब दो घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। पाइप लगाकर किसी तरह वाहनों को नियंत्रित किया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

शनिवार को देर शाम  रेलवे क्रॉसिंग बंद था। जौनपुर की तरफ से आ रही टोटो बैटरी वाली गाड़ी ने तेज से धक्का मार दिया और बूम टूट गया मौके से ड्राइबर और टोटो को आर पी एफ प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया ।

 इससे करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। क्रॉसिंग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। रेलवे कर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली, गेटमैन ने किसी तरह स्लाइडर बूम लगाकर वाहनों को पास कराया। इसके बाद घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई और बूम की मरम्मत शुरू हुई। जब बूम टूट तो स्टेशन मास्टर मोहम्मद राशिद ने बताया कि शनिवार की शाम टोटो गाड़ी के धक्के से  दौरान अचानक बूम टूटकर लटक गया। सूचना मिलने पर करीब दो घंटे के भीतर मरम्मत करा दी गई। इस दौरान स्लाइडर बूम  के सहारे वाहनों को पास कराया गया। बूम बनने के समय इस्टेशन मास्टर शशिकांत सिंह थे।

Related

डाक्टर 864606010219966362

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item