गंगा समग्र की बैठक संपन्न, गंगा की निर्मलता व जनजागरूकता पर हुआ मंथन

 

जौनपुर। गंगा समग्र, काशी प्रांत की प्रांतीय बैठक रविवार को अशोका वर्ल्ड स्कूल, जमालपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ प्रचारक रमाशंकर जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ क्षेत्रीय संगठन मंत्री संजय जी और प्रांत संयोजक राकेश मिश्रा भी मंच पर मौजूद रहे। तीन सत्रों में संपन्न इस बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।

बैठक के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का निर्माण संपर्क और वैचारिक संवाद से ही संभव है। उन्होंने गंगा की निर्मलता को जीवन उपयोगिता का प्रमाण बताते हुए कहा कि गंगा समग्र संगठन नदियों, तालाबों और जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन के लिए देशभर में कार्य कर रहा है। उन्होंने महाकुंभ के दौरान कार्यकर्ताओं के योगदान को भी सराहा।

द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री संजय जी ने काशी प्रांत के सभी जिलों को पहले संपर्क-युक्त, फिर कार्य-युक्त और अंततः विकसित जिला बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने जिला वार्षिक कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें गंगा ग्राम और गंगा बस्ती निर्माण, नदियों-तालाबों पर कार्य, वृक्षारोपण की योजना, गंगा आश्रित परिवारों से संपर्क और जन-जागरूकता अभियान (4 मई से 5 जून तक) की रूपरेखा शामिल थी।

समापन सत्र में काशी प्रांत के संरक्षक के रूप में श्रीपति सिंह जी के नाम की घोषणा की गई। प्रांत संयोजक राकेश मिश्रा ने संगठन विस्तार के तहत नए कार्यकर्ताओं की भी घोषणा की—जिनमें संजय सिंह (जिला संयोजक, सुल्तानपुर), अयोध्या प्रसाद मिश्रा, अनुराग द्विवेदी (भदोही), राम रसद सिंह (चुनार), राजेश जी (प्रयाग विभाग), और अजय पाल जी (शैक्षणिक आयाम सदस्य) प्रमुख हैं।

बैठक में डॉ. संजीव मौर्या, दिवाकर द्विवेदी, नीलम जी, राज नारायण जी, रणदीप जी, स्वामी आत्मानंद, अवध नारायण जी, जीतेंद्र जी, साहब लाल जी, उमेश जी, रश्मि सिंह, भृगु नारायण पाठक, अजय सिंह, चंद्र प्रकाश जी, अम्बरीष जी, डॉ. प्रवीण जी, अशोक कुमार सिंह, डॉ. श्रवण कुमार मिश्रा, अतुल सिंह, मोती मनीष द्विवेदी, दीपक श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सह-प्रांत संयोजक डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने किया। उक्त जानकारी संचार आयाम प्रमुख दीपक श्रीवास्तव ने दी।

क्या आप इस रिपोर्ट में कोई विशेष शीर्षक या उपशीर्षक जोड़ना चाहेंगे?

Related

डाक्टर 1453085913219179683

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item