राष्ट्रीय लोक अदालत में सुगमता से निस्तारित होंगे लम्बित मामले: सुशील मिश्र

जौनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र के निर्देशानुसार वर्ष 2025 के द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद में 10 मई को सुनिश्चित किया गया है जिसके क्रम में एमबी एक्ट के अंतर्गत किए गये लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत व्यापक प्रचार प्रसार के लिये जनपद के सभी पीआरबी डायल 112 व यातायात की तरफ से लाउड हेलर से इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही जन सामान्य से अपील की जा रही कि जिन लोगों का एमबी एक्ट के अंतर्गत ऑनलाइन चालान पूर्व से लंबित चल रहा है, वे 10 मई को जौनपुर न्यायालय में आयोजित होने वाली लोक अदालत में पहुंचकर अपने प्रकरण को सुगमतापूर्वक निस्तारण करायें। इस आशय की जानकारी यातायात उपनिरीक्षक सुशील मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Related

डाक्टर 1999917416256178541

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item