रेट्रो रंग में रंगी शाम: 'पुरानी यादों का जलवा'में झलकी महिलाओं की हुनरभरी प्रस्तुति

 जेसीआई जौनपुर चेतना ने रचाया 'पुरानी यादों का जलवा', रेट्रो अंदाज़ में सजी रंगारंग शाम

  1. जेसीआई जौनपुर चेतना ने रचाया यादों का संगम, रेट्रो कार्यक्रम में बिखरे जज़्बात और जश्न
  2. ‘पुरानी यादों का जलवा’ में झूम उठा जौनपुर, महिलाओं ने बिखेरा कला का रंग
  3. संगीत, नृत्य और नॉस्टेल्जिया का संगम: जेसीआई चेतना का रेट्रो शो रहा हिट
  4. यादों की महफिल में सजी रचनात्मकता की शाम, जेसीआई चेतना का ‘रेट्रो जलवा’
  5. जौनपुर (संवाददाता): जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा आयोजित ‘पुरानी यादों का जलवा’ रेट्रो कार्यक्रम ने शहरवासियों को एक बार फिर सुनहरे दौर की गलियों में पहुंचा दिया। यह आयोजन न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि महिलाओं की प्रतिभा, रचनात्मकता और संगठन की एकजुटता का जीवंत प्रमाण भी बना।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल पुराने समय की यादों को ताजा करना था, बल्कि सदस्यों के बीच सौहार्द, सहयोग और सामाजिकता को भी सशक्त करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत रेट्रो थीम के अनुरूप आकर्षक सजावट और पुराने फिल्मी गीतों की मधुर धुनों के साथ हुई। सदस्यों ने 70 और 80 के दशक की मशहूर अदाकाराओं के अंदाज में सजीव प्रस्तुतियां दीं। संगीत, नृत्य और अभिनय की ऐसी बेमिसाल झलक देखने को मिली कि दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से हाल गूंजाते रहे।

मनोरंजक खेल, क्विज़ और फैशन रैंप जैसे विविध कार्यक्रमों ने माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया। प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और दर्शकों की दिलचस्पी ने आयोजन को बेहद खास बना दिया। हर प्रस्तुति ने यह साबित किया कि जेसीआई जौनपुर चेतना की महिलाएं किसी भी मंच पर अपनी छाप छोड़ने का हुनर रखती हैं।

कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों के सामूहिक गीत और रेट्रो अंदाज़ में समूह नृत्य के साथ हुआ, जिसने हर किसी को एक खुशनुमा nostalgia में डुबो दिया।

यह आयोजन न केवल मनोरंजन का जरिया बना, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सहभागिता का भी प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरा। जेसीआई जौनपुर चेतना का यह प्रयास हर स्तर पर सराहना का पात्र बना और शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों में एक यादगार अध्याय जुड़ गया।

Related

डाक्टर 5365409681096717856

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item