खोदकर छोड़ी गयी नाली से दुकानदारों की बढ़ी परेशानी

  

जौनपुर। मां शीतला चौकिया धाम के पास चौराहे पर अर्धनिर्मित खोदकर छोड़ी गयी नाली से दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली निर्माण का कार्य काफी दिनों से रुका पड़ा हुआ है। ऐसी परिस्थिति में दुकानदार ग्राहकों के न आने से परेशान हैं। दुकानों के सामने खुदी बड़ी नाली में ग्राहक गिरने के डर भय से दुकानों पर नहीं चढ़ रहे हैं। किसी तरह दुकानदारों ने नाली के ऊपर पटरा आदि लगाकर काम चलाऊ व्यवस्था बनाया है लेकिन महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे आदि उस पर से आने-जाने में घायल होने की डर से कतरा रहे हैं। ज्ञात हो कि शीतला चौकियां चौराहा से आरा मार्ग पर सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य होना है। ठेकेदार ने नाली को खोद करके काफी दूर तक छोड़ दिया है। नाली निर्माण कार्य कई दिनों से बंद है। ऐसे में दुकानदार ग्राहकों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द नाले का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग किया है।

Related

डाक्टर 9196441169753586288

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item