पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस ने किया रक्तदान

 

जौनपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बुधवार को युवा कांग्रेस द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला अध्यक्ष संदीप सोनकर के नेतृत्व में हुआ, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विदित हो कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। इस दिन को पूरे देश में बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वीर विक्रम बहादुर सिंह 'बाबा' ने कहा, "स्व. राजीव गांधी जी की दूरदर्शिता और साहसिक निर्णयों ने भारत को 21वीं सदी के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।"

जिलाध्यक्ष संदीप सोनकर ने कहा, "राजीव गांधी ने युवाओं को राजनीतिक अधिकार देकर मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की, पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त किया, कंप्यूटर क्रांति की नींव रखी और शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिए। आज उनके इन योगदानों को याद करते हुए हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।"

कार्यक्रम में निवर्तमान शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम, जिला उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, पूर्व NSUI अध्यक्ष अनुराग राय, NSUI प्रदेश महासचिव आदिल शेख, रोहित पांडेय, अमन सिन्हा, प्रवीण सिंह पिंटू, आलोक पांडेय, आलोक सिंह, शाद खान, गौरव यादव, मनीष कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह देखने लायक था, जो राजीव गांधी के सपनों के भारत को साकार करने के संकल्प के साथ एकजुट हुए।

Related

डाक्टर 6932319642774036849

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item