जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 4 पुलिस हिरासत में

 

धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जमुआरी और सकरा गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार जमुआरी गांव के राजकुमार सरोज और सत्येंद्र सरोज तथा सकरा गांव के साहबराज और शेखराज में जमीन के बंटवारे को लेकर सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे झड़प होते हुए मारपीट हो गई। विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी जिन्होंने सकरा गांव के साहबराज, शेखराज एवं जमुआरी गांव के राजकुमार सरोज, सत्येंद्र को हिरासत में ले लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर सकरा और जमुआई गांव में विवाद हुआ था जिसमें 4 लोगों को हिरासत में लेते हुए शांति भंग में चालान कर दिया गया है। हिदायत दिया कि पुन: मारपीट होने पर मुकदमा दर्ज कर दिया जायेगा।


Related

JAUNPUR 2600054633589731232

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item