अपना दल एस. ने क्रान्तिकारी योद्धा बिरसा मुंडा का मनाया शहादत दिवस

 

महराजगंज, जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय महराजगंज में अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने आदिवासी क्रांतिकारी योद्धा बिरसा मुंडा की 125वीं पुण्यतिथि मनायी। मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष राज नरायन पटेल ने कहा कि बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के लिये प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने समाज को एकजुट होकर हितों की रक्षा के लिये काम करने का आह्वान किया। जल—जंगल—जमीन के लिये संघर्ष किया। उन्होंने याद दिलाया कि आदिवासी क्रान्तिकारी योद्धाओं ने समाज के अधिकारों के लिये युवावस्था में ही अपना बलिदान दिया था। इन्हीं बलिदानों की वजह से आज आदिवासी समाज प्रगति कर रहा है। उन्होंने समाज के अधिकारों के लिए एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर सुशील सिंह, शोभनाथ पटेल, राधेश्याम सरोज, राजाराम सरोज, मोहम्मद इस्माइल, लालचन्द पाल, रमेश गौतम, ओम प्रकाश प्रजापति, पंकज बिन्द सहित तमाम लोग मौजूद है।

Related

JAUNPUR 4883178677513298721

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item