राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित

जौनपुर। रासमंडल मोहल्ले स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में रविवार को हुए षोडशोपचार पूजन, आरती और भव्य भंडारे ने श्रद्धा और समर्पण की अनुपम मिसाल पेश की। भगवान श्री जगन्नाथ, बहन देवी सुभद्रा और भाई बलभद्र जी के विग्रह का भव्य पूजन वैदिक विधियों से सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता मुख्य यजमान हरदेव सिंह, नीलम सिंह, रोहन सिंह, तुषित गुप्ता, देव दीक्षित और प्रियांशी दीक्षित ने की। समस्त अनुष्ठान डॉक्टर रजनीकांत द्विवेदी के पावन निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

सम्मान का आलोक – राकेश श्रीवास्तव हुए सम्मानित

इस आयोजन के दौरान एक विशेष क्षण तब आया जब राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी  राकेश श्रीवास्तव को आयोजन समिति द्वारा विशेष योगदान एवं सेवा भाव के लिए सम्मानित किया गया। डॉक्टर रजनीकांत द्विवेदी के निर्देशन में समिति के अध्यक्ष शशांक सिंह ‘रानू’, महामंत्री शिवशंकर साहू एवं संयोजक राजेश गुप्ता , श्याम मोहन अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारियों ने पुष्पमाला, अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। सम्मान समारोह में चारों ओर तालियों की गूंज और श्रद्धा का सागर उमड़ पड़ा। राकेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि "ऐसे आयोजनों में सेवा का अवसर मिलना जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।"

🙏 विशिष्ट जनों की गरिमामयी उपस्थिति

इस पावन आयोजन में विशिष्ट अतिथियों के रूप में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, डा. एमएम वर्मा, देव दीपावली समिति अध्यक्ष निशाकांत द्विवेदी, आशीष गुप्त 'आशु', रवीन्द्र अग्रहरि, प्रदीप सिंह 'रिंकू', अतुल सिंह, गणेश साहू, मोहन वैश्य, डॉ. वी.एस. उपाध्याय, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, मनीष देव मंगल, मोतीलाल यादव, संतोष सिंह वत्स, डॉ. ब्रह्मेश शुक्ला, संतोष त्रिपाठी, जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह, लायन क्षितिज, जयकृष्ण साहू, दिलीप सिंह, विष्णु सहाय, विपिन अग्रवाल, डॉ. विकास रस्तोगी समेत अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 3754281452098751246

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item