"दहेज नहीं मिला तो रचाई दूसरी शादी! — पहली पत्नी का छलका दर्द, न्याय की लगाई गुहार"
जफराबाद (जौनपुर)।थाना क्षेत्र के वसीरपुर गांव निवासी एक युवती ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाहिता नसरीन ने कहा है कि दहेज में तीन लाख रुपये के जेवर न मिलने पर उसके पति ने दूसरी शादी कर ली, जबकि उसने अब तक उसे तलाक भी नहीं दिया।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 10 जुलाई 2024 को रामनगर भरसड़ा निवासी फैसल अमीन पुत्र अब्दुल अमीन से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। शादी के बाद वह वाराणसी के फूलपुर स्थित एक फैक्टरी में कार्य करने लगी और पति के साथ वहीं किराए के मकान में रहने लगी।
24 अप्रैल को फैसल बहाने से अपने घर गया और इसके कुछ दिनों बाद 27 अप्रैल को दूसरी लड़की से चोरी-छुपे निकाह कर लिया गया। जब नसरीन को इसकी जानकारी हुई तो उसने पति के घर पहुंचकर जब सवाल किए, तो ससुराल पक्ष ने उसे पत्नी मानने से इनकार कर दिया।
नसरीन का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार तीन लाख रुपये के जेवरात की मांग कर रहे थे, और जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो फैसल की दूसरी शादी करा दी गई। इससे पहले वह ससुराल वालों को करीब एक लाख रुपये नगद भी दे चुकी है।
पीड़िता जब आरोपियों के घर पहुंची तो वहां ताला बंद मिला। मोहल्ले वालों ने बताया कि दूसरी शादी के बाद से ही पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है। थक-हारकर नसरीन जफराबाद थाने पहुंची और घटना की पूरी जानकारी दी। साथ ही ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी और दूसरी शादी जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
नसरीन का कहना है कि यदि उसे जल्द न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत ले जाएगी।
पुलिस कर रही जांच:
जफराबाद पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना का मूल स्थान फूलपुर है। आरोपित रामनगर भरसड़ा निवासी हैं और फरार चल रहे हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रही है।

