उठा-पटक के बीच मंगलवार से स्कूल आयेंगे बच्चे
https://www.shirazehind.com/2025/06/blog-post_904.html
जौनपुर। परिषदीय विद्यालय वैसे तो बीते 16 जून से ही खुल गये हैं लेकिन मंगलवार को बच्चों का स्कूल में आगमन होने जा रहा है।इस बार बीते एक महीने दस दिन के बीच परिषदीय विद्यालयों में बहुत कुछ बदला नजर आयेगा। पारस्परिक स्थानान्तरण के चलते काफी संख्या में शिक्षक इधर से उधर हो गये हैं जिसके चलते बच्चों को अपने कई पुराने गुरुजी नहीं मिलेंगे और उनकी जगह पर नये गुरुजी से भेट होगी।इसी तरह कम छात्र संख्या वाले कुछ विद्यालयों का विलय पास-पड़ोस के अधिक संख्या वाले विद्यालयों में कर दिया गया है।इसी क्रम में जिन विद्यालयों का युग्मन पड़ोसी विद्यालयों में किया गया है उनके सभी कार्मिकों को मंगलवार से युग्मित विद्यालयों में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल द्वारा निर्देशित किया जा चुका है।इसी बीच आज रात जनपद के अंदर समायोजन की लिस्ट भी जारी होने की सम्भावना है ऐसे में बहुत सारे शिक्षकों को अपने पुराने विद्यालयों को छोड़कर दूसरे विद्यालयों पर जाना होगा।नये बच्चों के प्रवेश के लिए स्कूल चलो अभियान भी शुरू होगा और बच्चों का पहले दिन स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित होगा लेकिन अपने पुराने स्कूल को छोड़ने और पुराने गुरुजी के स्थानांतरण के चलते बाल मन निश्चित रूप से असहज महसूस करेगा।