विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने पर निजामुद्दीन का हुआ जोरदार स्वागत
https://www.shirazehind.com/2025/06/blog-post_91.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सादात मसौडा गांव निवासी बीते नगर पंचायत चुनाव में कचगांव नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे निजामुद्दीन अंसारी को मल्हनी विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। निजामुद्दीन के विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। वहीं एक कार्यक्रम करके निजामुद्दीन अंसारी का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मल्हनी विधायक लकी यादव, राजेश यादव, संघर्ष यादव, दिनेश गौड़, पप्पू कश्यप, बहादुर मौर्य, ओम प्रकाश यादव, कपिलदेव यादव, रामयश यादव, आशीष यादव, जियालाल सहित तमाम लोग प्रमुख रहे।