शादी का झांसा देकर संबंध बनाने वाला आरोपी हैप्पी यादव गिरफ्तार

 सरायख्वाजा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज सिद्दीकपुर तिराहे से दबोचा, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और धमकी देने के आरोप में वांछित अभियुक्त हैप्पी यादव पुत्र शामले यादव निवासी लेदुका थाना बदलापुर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पीड़िता की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके आधार पर सरायख्वाजा थाने में मु0अ0सं0-394/2025, धारा 69, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि हैप्पी यादव पिछले पांच वर्षों से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। वह जब-जब बुलाता, पीड़िता उसके कहे अनुसार हर जगह जाती रही। लेकिन जब उसने शादी की बात की तो आरोपी ने मना कर दिया। इसके अलावा दिनांक 28 जून 2025 को हैप्पी ने न केवल पीड़िता के साथ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

दिनांक 30 जून 2025 को उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह मय हमराह कर्मचारीगण रात्रि गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग में मेडिकल कॉलेज सिद्दीकपुर क्षेत्र में मौजूद थे, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त हैप्पी यादव सिद्दीकपुर तिराहे पर मौजूद है और फरार होने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

गिरफ्तारी के दौरान हैप्पी यादव भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम की सतर्कता से उसे वहीं पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह अपनी सफाई  न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से देगा।


Related

डाक्टर 4012734569184218943

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item