स्कूली वाहनों के खिलाफ चला सघन चेकिंग अभियान, 08 का चालान, 02 वाहन सीज
https://www.shirazehind.com/2025/07/08-02.html
जौनपुर। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद में 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 4 जुलाई को परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत कुल 46 स्कूली वाहनों की जांच की गई, जिसमें 08 वाहन निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। इन वाहनों का मौके पर चालान किया गया, जबकि गंभीर अनियमितताओं के चलते 02 स्कूली वाहनों को थाने में निरुद्ध कर दिया गया।
अभियान का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह एवं यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा ने किया।
इस मौके पर जनपद के सभी स्कूल प्रबंधकों और वाहन स्वामियों से अपील की गई कि वे स्कूली वाहनों को नियमों और सुरक्षा मानकों के अनुरूप संचालित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु लगातार जारी रहेगा।