पीली नदी पर खुदाई का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण, जल्द बहने लगेगी निर्मल धारा

बदलापुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य सात दिनों में होगा पूर्ण: जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को बदलापुर तहसील के राजस्व ग्राम नूरुद्दीनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरिया में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस कार्य को जनसहभागिता से पूर्ण कराया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि यह ऐतिहासिक मंदिर स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और श्रावण मास के आरंभ से पूर्व इसका सौंदर्यीकरण कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 07 दिनों में मंदिर को एक नया और भव्य स्वरूप दे दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यरत श्रमिकों से संवाद कर उनके कार्य की सराहना की और मिठाई व फल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

पीली नदी को पुनर्जीवन की ओर बढ़ता देख भावुक हुए जिलाधिकारी

इस दौरान जिलाधिकारी ने पीली नदी पर चल रहे खुदाई कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह कार्य 11 जून 2025 से प्रारंभ किया गया था और अब तक 90 प्रतिशत से अधिक खुदाई कार्य पूर्ण हो चुका है। बारिश के कारण नदी तल पर अब जल भराव भी दिखाई देने लगा है, जो नदी के पुनर्जीवन का संकेत है।

जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में एक विलुप्त हो रही नदी के पुनर्जीवन का संकल्प लिया गया है। जौनपुर में पीली नदी के पुनर्जीवन हेतु जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और नागरिकों के सहयोग से यह कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, श्रमिकों और सामाजिक संस्थाओं का आभार जताया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बदलापुर, संबंधित विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान, स्थानीय नागरिक एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।


Related

डाक्टर 3856804818433907629

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item