तिहरे हत्याकांड में मृतकों के परिजनों को सपा मुखिया ने दी आर्थिक सहायता

 

जफराबाद। क्षेत्र के नेवादा गांव में बीते 25 मई को हुए हृदयविदारक तिहरे हत्याकांड में मृतकों के परिजनों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह सहायता मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज व सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के माध्यम से परिजनों तक पहुंचाई गई।

मंगलवार को दोपहर में सांसद प्रिया सरोज व जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य मृतक लालजी के घर मुहम्मदपुर कांध पहुंचे और उनकी पत्नी प्रभावती देवी को एक लाख रुपये तथा पुत्र गुड्डू की पत्नी सरिता को एक लाख रुपये का चेक सौंपा।

इस दौरान सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि यह आर्थिक मदद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से संवेदना स्वरूप भेजी गई है। उन्होंने परिजनों को बताया कि बहुत जल्द ही प्रभावती देवी व सरिता देवी को लखनऊ बुलाकर अखिलेश यादव स्वयं मुलाकात करेंगे और हरसंभव सहयोग का आश्वासन देंगे।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, राज बहादुर यादव, अवधनाथ पाल, डॉ. सरफराज खान, राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम, रत्नाकर चौबे, नंदलाल यादव, अनिल यादव सहित कई पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इस हत्याकांड में लालजी और उनके दो पुत्रों गुड्डू एवं यादवीर की निर्मम हत्या उनके नेवादा स्थित कारखाने में सिर कुचलकर कर दी गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पार्टी की ओर से यह सहायता पीड़ित परिवार को न्याय और समर्थन देने की दिशा में एक मानवीय प्रयास माना जा रहा है।

Related

डाक्टर 993272582883784775

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item