"छात्रों को मिली कानूनी जानकारी की रोशनी
जौनपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश एवं प्राधिकरण अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में आज बीआरपी इंटर कॉलेज, जौनपुर में एक विधिक साक्षरता एवं नशामुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर सत्र एवं जनपद न्यायाधीश (तृतीय) तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत कुमार सिंह ने छात्रों को विधिक अधिकारों एवं नशा से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जो समाज और परिवार के लिए घातक है। इस दिशा में हर नागरिक को जागरूक होकर न केवल स्वयं को सुरक्षित रखना चाहिए बल्कि दूसरों को भी जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए।
शिविर में तहसीलदार सौरभ कुमार, डॉ. दिलीप कुमार सिंह (डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल), अनुराग चौधरी (असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल), रजत पांडे (ड्रग इंस्पेक्टर), देवेंद्र कुमार यादव (पैनल लॉयर), नीरज श्रीवास्तव (नगर शिक्षा अधिकारी) और चंदन राय (बाल संरक्षण अधिकारी) ने विधिक सहायता, औषधीय दुरुपयोग, बाल अधिकार, महिला सुरक्षा, पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं में नागरिकों की भागीदारी जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
सभी वक्ताओं ने बताया कि किसी भी आपातकालीन या संकट की स्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। पुलिस या प्रशासनिक उदासीनता की स्थिति में भी यह प्राधिकरण आमजन की सहायता हेतु तत्पर है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. दिलीप कुमार सिंह द्वारा किया गया, जबकि आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने किया।