सपा नेता राहुल त्रिपाठी के आंदोलन से मिला न्याय: दोषी अधिकारी-कर्मचारी निलंबित

फाइल फोटो
जौनपुर । जनपद में धर्मापुर क्षेत्र के उत्तरगांवा सरैयां गांव में हुए दर्दनाक विद्युत हादसे के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल त्रिपाठी के नेतृत्व में किए गए प्रभावी आंदोलन के बाद लापरवाही बरतने वाले एक अधिकारी सहित दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।

दिनांक 20 जुलाई को सायं लगभग 5 बजे धर्मापुर फीडर से जुड़े विद्युत उपकेंद्र कबीरुद्दीनपुर के तहत झटका मशीन के पास लगे एक विद्युत पोल से डिस्क टूटने के कारण 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार खेत में गिर गया। उस समय खेत में धान की रोपाई कर रहे मजदूर लोधी पुत्र स्व. रामअजोर एवं श्रीमती बासमती देवी पत्नी स्व. रामअजोर उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

आंदोलन के बाद जागा प्रशासन

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया। इस दौरान सपा नेता राहुल त्रिपाठी , विवेक रंजन यादव अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, आर्थिक सहायता मुहैया कराने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए

करीब चार घंटे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर, सीओ सिटी व विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिन्होंने जांच व सहायता का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की विधिवत जांच प्रारंभ की गई।

अधिकारी की लापरवाही उजागर

अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड बक्शा द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में पाया गया कि धर्मेन्द्र मौर्या, अपर अभियंता, 33/11 केवी उपकेंद्र कबीरुद्दीनपुर को घटना की सूचना मिलने के बावजूद मौके पर न पहुंचकर लापरवाही बरती। बार-बार बुलाने पर भी वे नहीं आए, जिससे जनाक्रोश और गहरा गया। रिपोर्ट में दो अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई।

अधीक्षण अभियंता रमेश चन्द्र ने धर्मेन्द्र मौर्या  सहित दो अन्य कर्मचारियों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं सपा नेता राहुल त्रिपाठी से वार्ता के दौरान एसडीएम सदर ने आश्वासन दिया कि मृतक परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए तकनीकी जांच और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी।

राहुल त्रिपाठी ने कहा कि, "यह सिर्फ एक शुरुआत है, जब तक पीड़ित परिवार को संपूर्ण न्याय और स्थायी सहायता नहीं मिलती, समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि जनहित के मामलों में प्रशासन को उसकी जिम्मेदारी याद दिलाते रहें।"


Related

JAUNPUR 6386481160609069806

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item