मनहन जाने वाली सड़क बनी हादसों का सबब, बारिश ने उड़ा दी डामर की परत

सिरकोनी ब्लॉक की बदहाल सड़क से ग्रामीण बेहाल, प्रदर्शन की तैयारी में लोग

जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड के अंतर्गत मनहन गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि अब यह एक सड़क नहीं, बल्कि खंदक में तब्दील हो गई है। वर्षों से मरम्मत के अभाव में यह मार्ग अब ग्रामीणों की परेशानी का प्रमुख कारण बन चुका है।

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में इस सड़क की मरम्मत कराई गई थी। तब से अब तक न तो कोई पुर्ननिर्माण कार्य हुआ और न ही संबंधित विभाग ने इसकी सुध ली। परिणामस्वरूप आज स्थिति यह है कि पूरी सड़क जगह-जगह गड्ढों से पट चुकी है। बरसात के मौसम में हालात और भी विकट हो गए हैं। डामर और गिट्टी बह जाने से सड़क पर कीचड़ और पानी का साम्राज्य है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दर्जनों साइकिल व बाइक सवार इन गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं। अब तो हालत यह है कि बुजुर्ग और बच्चे इस मार्ग पर चलने से कतराते हैं।

ग्राम प्रधान अमर बहादुर यादव ने बताया कि ग्रामीणों की कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार को लोगों ने स्वयं श्रमदान करते हुए सड़क किनारे नाली बनाकर पानी की निकासी की।

ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और वे जल्द ही लोक निर्माण विभाग (PWD) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि जब तक सड़क की मरम्मत नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Related

डाक्टर 3668880533974154027

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item