थानेदार पर भड़के डीएम, बोले जब थाने पर सुनवाई नहीं होती तभी समाधान दिवस पर आते है फरियादी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सदर तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस शनिवार को प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान गौराबादशाहपुर क्षेत्र से सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर डीएम ने थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जब थाने स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं होता, तभी लोग समाधान दिवस में शिकायत लेकर आते हैं। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
प्रमुख शिकायतें और डीएम के निर्देश:
- कृष्ण मुरारी मिश्र एडवोकेट ने ग्राम डमरुआ (परगना करिया दोस्त) में चकमार्ग पर मनरेगा के तहत खड़ंजा लगाए जाने की मांग की। डीएम ने बीडीओ सिकरारा को कार्यवाही का आदेश दिया।
- महेन्दर (हमजापुर) ने दावा 24 की पैमाइश की मांग की, जिस पर उपजिलाधिकारी सदर को शीघ्र मापन कराने का निर्देश दिया गया।
- रामजीत (तरसण्ड, गौराबादशाहपुर) ने राजस्व कर्मचारियों द्वारा गाड़े गए पत्थर को उखाड़े जाने की शिकायत की, जिस पर संयुक्त जांच टीम बनाकर कार्रवाई करने को कहा गया।
- प्रधान ग्राम पंचायत गजना (धर्मापुर) ने जल निकासी के लिए ल्यूज पाइप बिछाने का अनुरोध किया, जिस पर बीडीओ धर्मापुर व एसएचओ गौराबादशाहपुर को निर्देशित किया गया।
- संदीप यादव (ब्लॉक करंजाकला) ने मत्स्य पालन पट्टा आवंटन में अनुबंध पत्र न मिलने की शिकायत की, जिस पर तहसीलदार व एसडीएम को निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश मिले।
- विनय सिंह व उम्मे रहिला (जफराबाद) ने विद्युत पोल व तारों के खतरनाक स्थिति में होने की शिकायत की, जिसे लेकर जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को मौके पर जाकर तत्काल समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
समन्वय पर ज़ोर:
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जमीन विवाद एवं आपसी विवाद में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त भूमिका जरूरी है। दोनों विभाग समन्वय बनाकर मामलों का समाधान करें। साथ ही लेखपालों को निर्देशित किया कि छोटी समस्याओं को टालने की बजाय तुरंत निस्तारित करें। जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य मानी जाएगी।
मौजूद रहे अधिकारी:
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी ने हर शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया।
यदि आप चाहें तो मैं इस समाचार के लिए शीर्षक, उपशीर्षक या सोशल मीडिया पोस्ट भी बना सकता हूँ।