डीयू में साक्षी यादव का चयन, हर्ष
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_224.html
खेतासराय (जौनपुर)
क्षेत्र के रानीमऊ गांव निवासी पत्रकार श्यामचंद्र यादव की पुत्री साक्षी यादव ने दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के लिए चयनित हुई हैं। शुरू से मेधावी रही साक्षी ने क़स्बे के बीटी गर्ल्स इंटर कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की । इसके बाद सीयूईटी प्रवेश परीक्षा पास कर डीयू में स्थान बनाया। साक्षी की इस उपलब्धि पर गांव समेत इलाके में खुशी की व्याप्त है।
पूर्व प्रधान आनंद बरनवाल, पत्रकार यूसुफ खान, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, शांतिभूषण मिश्रा,किश्वर सुलताना, विभा पांडेय,गुड्डू यादव समेत अन्य ने प्रसन्नता जताई है ।