अवैध असलहे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_262.html
जौनपुर । जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खुटहन पुलिस को एक सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 19 जुलाई 2025 को रसूलपुर स्थित तबेला बाबा ग्राउंड के पास से अभियुक्त सनी पुत्र लालता प्रसाद, निवासी लवायन कन्हई का पुरा, थाना खुटहन को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक देशी तमंचा .315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 202/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।