जौनपुर में 'एक पेड़ माँ के नाम' पौधरोपण महाअभियान की तैयारी जोरों पर

5495000 पौधरोपण का लक्ष्य, प्रभारी मंत्री लगाएंगे 5000 पौधे

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में आगामी 09 जुलाई  को पूरे प्रदेश में 'एक पेड़ माँ के नाम' विषय पर आधारित वृक्षारोपण महाअभियान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक ही दिन में 37 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना प्रस्तावित है।

इसी क्रम में जनपद जौनपुर में कुल 54,95,000 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस महाअभियान के तहत विकासखंड सुईथाकला के ग्राम कम्मरपुर में लगभग 5000 पौधे लगाए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें  प्रभारी मंत्री स्वयं भाग लेकर पौधारोपण करेंगे।

इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने आज स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पौधारोपण सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि एक जन-जागरण अभियान है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज में गहरी चेतना आएगी।

उन्होंने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी शाहगंज कुणाल गौरव, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान प्रवेश सिंह तथा अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी लोग समर्पण भाव से इस कार्य में जुटें और इसे जनसहभागिता के माध्यम से सफल बनाएं।

इस अवसर पर डीएफओ प्रोमिला, एसडीओ सरफराज, तहसीलदार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 3684670346486179107

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item