मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन : दिनेश सिंह
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ का एक दिवसीय धरना सम्पन्न, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
जौनपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद जौनपुर द्वारा गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। यह धरना संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों एवं जनपदीय समस्याओं के समाधान की मांग की।धरने का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया, जबकि जिला कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने इसकी अध्यक्षता की। संचालन जिला मंत्री लाल बहादुर विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
धरना स्थल पर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक विवेक कुमार सिंह तथा वित्त एवं लेखाधिकारी सिंदूर से वार्ता कर विभिन्न जनपदीय समस्याओं के निस्तारण की दिशा में कदम उठाए।
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जिन मुख्य मांगों को उठाया, उनमें प्रमुख हैं:
- योग्य कर्मचारियों को शिक्षक पद पर पदोन्नति
- अवकाश की नकदीकरण व्यवस्था
- प्रबंध समिति में शिक्षणेत्तर कर्मियों की भागीदारी
- सेवा समाप्ति उपरांत "22-बाई" का लाभ
- राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा बीमा योजना का लाभ
धरने को पंकज कुमार सिंह, अंबर कुमार सिंह, रिंकू सिंह, सुधेन्दु सिंह (कोषाध्यक्ष), संदीप सिंह, संतोष सिंह, अशोक हवलदार, श्री प्रकाश यादव, चंदन सिंह, अजय सिंह, शिवपूजन सिंह, अजय श्रीवास्तव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि, यदि सरकार ने हमारी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो संघ सितंबर माह में शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर प्रदेशव्यापी धरना देगा और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से कार्य बहिष्कार किया जाएगा।