पंचायत भवन पर बच्चों को पिलाई गई विटामिन ए की खुराक
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_356.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के पंचायत भवन पर शनिवार को आयोजित नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में नौ जुलाई 2025 से नौ अगस्त 2025 तक चलाये जा रहे बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अन्तर्गत नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के कुल 35 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। पिछले टीकाकरण सत्र पर भी कुल 48 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई थी। नियमित टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कुल सात बच्चों तथा चार गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। कुल छः गर्भवती महिलाओं की जांच ए एन एम मधुराय द्वारा की गई।इस अवसर पर ए एन एम मधुराय ने गांव की आशा बहुओं से कहा कि अगले टीकाकरण सत्र में गांव के बकाया बच्चों को भी विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिए लायें। विटामिन ए खुराक बच्चों के शारीरिक विकास में सहायक होती है तथा इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता का बढ़ती है। यह बच्चों को रतौंधी से भी बचाता है।
आज के टीकाकरण सत्र में गांव की आशा बहुओं रेखा सिंह, उषा सिंह,शशि उपाध्याय,केसरी यादव तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह,सुमन सिंह अंजना पाल ने सहयोग किया।