ग्राम समाज की भूमि पर कब्जों से परेशान हैं किसान, जल्द कार्रवाई की मांग

 अहमदपुर में चकबंदी की मांग को लेकर डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

जौनपुर। सदर तहसील क्षेत्र के अहमदपुर गांव के किसानों ने बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंपकर गांव में चकबंदी कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 65 वर्ष पहले चकबंदी हुई थी, उसके बाद से अब तक दोबारा चकबंदी नहीं कराई गई। इससे किसानों को खेती में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों ने बताया कि चकबंदी की प्रक्रिया शुरू हुए 11 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रथम चक्र भी पूर्ण नहीं हो सका है। खेत अलग-अलग टुकड़ों में बिखरे हुए हैं, जिससे आवागमन, सिंचाई और देखरेख में समस्याएं आ रही हैं। खेतों तक न तो रास्ता ठीक से बना है और न ही सिंचाई के लिए नालियों की व्यवस्था है।

ग्रामीणों का कहना है कि चकबंदी न होने के कारण ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने दो वर्षों के भीतर चकबंदी की प्रक्रिया पूरी कराने की मांग की है।

इस दौरान डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विवेक यादव सहित दर्जनों किसान शामिल रहे।

Related

डाक्टर 1754951689987326432

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item