विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, प्रशासन सतर्क

डीएम-एसपी की संयुक्त बैठक में दिए गए कड़े निर्देश, आपसी समन्वय से हालात संभालने पर ज़ोर

जौनपुर। जिले में संभावित विद्युत व्यवधान की आशंका को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में विद्युत विभाग से जुड़ी उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।


बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि

"ऊर्जा क्षेत्र में चल रहे आगामी सुधारों के चलते कर्मचारी संगठनों में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन किसी भी हाल में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।"

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि किसी भी संभावित स्थिति का प्रभाव आमजन पर न पड़े।

डीएम ने खासतौर पर यह सुनिश्चित करने को कहा कि इमरजेंसी सेवाएं जैसे अस्पताल, जलापूर्ति, और संचार व्यवस्था किसी भी सूरत में प्रभावित न हों।

पुलिस प्रशासन भी तैयार

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस विभाग को सतर्क रहने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि

"आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी और कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।"

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) रामअक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनंदन सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशासन की इस तत्परता से स्पष्ट है कि जौनपुर में आम जनता को किसी प्रकार की बिजली समस्या से जूझना न पड़े, इसके लिए पूरी व्यवस्था पहले से ही मुस्तैद कर दी गई है।



Related

डाक्टर 6982003366251920164

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item