आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी, दो वर्ष बाद तीन पर मुकदमा दर्ज

 

बरईपार(जौनपुर):तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में तीन लोगों पर दो वर्ष बाद नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। 


सिकरारा थाना क्षेत्र के भुवाखुर्द गांव निवासिनी पूजा कुमारी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि नवम्बर 2023 में तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में रामदवर सरोज से मुलाकात हुई और जान पहचान हो गई। रामदवर ने पूजा को बताया कि वह अध्यापक बन गया है और उसे आंगनवाड़ी में नौकरी दिलावा देगा जिसमें एक लाख रुपए लगेगे। पूजा इस फरेब में फंस गई और धीरे धीरे रामदवर के खाते में और उसके लड़के और पत्नी के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया। काफी दिन इंतजार करने पर नौकरी नहीं मिली और रामदवर भी अध्यापक नहीं है इसका पता पूजा को चला तो वह अपने को ठगा महसूस करने लगी और जौनपुर न्यायालय का रुख किया, दो गवाहों के परीक्षण के बाद न्यायालय ने तेजीबाजार पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल ने बताया कि रामदवर, गीता, और गोलू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल कराया जा रहा।

Related

JAUNPUR 8088479615989773770

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item