टी डी कॉलेज में हुआ डीलक्स शौचालय और इंटरलॉकिंग का लोकार्पण
जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज, जौनपुर के बालिका भवन में डीलक्स शौचालय एवं कैंपस में इंटरलॉकिंग का लोकार्पण बुधवार को एक भव्य समारोह में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बृजेश कुमार सिंह 'प्रिंसू' तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रकाश सिंह ने की।
अतिथियों का संबोधन और प्रेरणादायक विचार
अपने संबोधन में ज्ञान प्रकाश सिंह ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किए जा रहे सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को मुंबई पर्यटन के लिए आमंत्रित किया और कविताओं एवं प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
एमएलसी बृजेश कुमार सिंह 'प्रिंसू' ने कहा कि “तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज के विद्यार्थी न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।” उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह की कार्यकुशलता और समर्पण की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि “भविष्य में भी विद्यालय के विकास हेतु हरसंभव आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे।”
प्रधानाचार्य का सपना – राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
टीडी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह ने कहा कि “प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह का नाम कॉलेज इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा।”
प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, “मेरा सपना है कि मार्च 2027 तक तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में एक विशिष्ट पहचान बनाए। हमारे विद्यार्थी किसी कोने में भी परिचय के मोहताज न रहें।”
प्रबंधक का धन्यवाद ज्ञापन
प्रबंधक श्री सत्य प्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कुंवर भजन प्रताप सिंह, डॉ. एमपी सिंह, जेपी सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर), अरुण विजय सिंह, अनिमेष कुमार सिंह (सदस्य प्रबंधन तंत्र), दिनेश सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, विजय बहादुर सिंह, अमित सिंह (अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ), सर्वेश सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), राजवीर सिंह राजा (सदस्य प्रबंध तंत्र, टीडीपीजी कॉलेज), धीरेंद्र प्रताप सिंह (एडवोकेट), प्रमोद कुमार सिंह (पूर्व प्राचार्य), नरसिंह बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, शिक्षक नेता राजेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, संतोष सिंह बघेल, राजेश सिंह टोनी, भारत सिंह, डॉ. सुभाष चंद्र सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य), डॉ. जंग बहादुर सिंह, डॉ. जयप्रकाश सिंह गुलालपुर सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह ने प्रदान की।