मुख्यमंत्री योगी के हरित प्रदेश संकल्प को मिली रफ्तार , मंत्री ए.के. शर्मा ने आम का पौधा लगाकर की शुरुआत
"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान: जौनपुर में बड़े पैमाने पर हुआ पौधरोपण
जिलाधिकारी ने स्वरचित गीत से जागरूकता फैलाकर जीता मन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के हरित प्रदेश निर्माण के संकल्प के तहत आज जौनपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” वृहद वृक्षारोपण अभियान का भव्य आयोजन हुआ। ग्राम कंबरपुर, विकास खंड सुइथाकलां में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एवं जनपद प्रभारी ए.के. शर्मा ने आम का पौधा लगाकर किया। इस अभियान के तहत जौनपुर जिले में 60 लाख से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे, जबकि शासन द्वारा 5.5 लाख पौधों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रकृति को माँ का रूप देकर भावनात्मक जुड़ाव
श्री शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे माँ बिना भेदभाव के अपने बच्चों को पालती-पोसती है, वैसे ही पेड़ भी सभी को निःस्वार्थ जल, वायु, फल व छाया प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारी प्रकृति के जीवंत प्रतीक हैं और उनका संरक्षण ही जलवायु परिवर्तन से निपटने का प्रभावी उपाय है। उन्होंने पीपल, तुलसी, सहजन जैसे वृक्षों के आध्यात्मिक और औषधीय महत्व पर भी प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी ने गीत के माध्यम से किया जनजागरूक
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कार्यक्रम को भावनात्मक ऊंचाई दी जब उन्होंने अपने स्वरचित गीत के माध्यम से पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि जिले का लक्ष्य पार करते हुए 60 लाख पौधे रोपे जाएंगे। उन्होंने पीली नदी के 25 किलोमीटर सफाई अभियान का भी उल्लेख करते हुए कहा कि यह जनसहभागिता का शानदार उदाहरण है।
विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन
कार्यक्रम में मौजूद विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने कहा कि "एक पेड़ माँ के नाम" सिर्फ पौधरोपण का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक भावनात्मक आंदोलन है जो हर व्यक्ति को प्रकृति से जोड़ता है। पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास की सराहना की।
लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ा जनमानस
लोकगायक दीपक देव पाठक ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित गीत प्रस्तुत कर जनता को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विद्या देवी, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महामंत्री सुशील मिश्रा, डीएफओ, सीडीओ, एसपी सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राज्यसभा सांसद और अन्य विधायकों ने भी निभाई भागीदारी
अन्य विकास खंडों में भी वृक्षारोपण अभियान को व्यापक समर्थन मिला। राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने ब्लॉक मछलीशहर के वारी गांव में पौधारोपण कर लोगों से अपील की कि वे इस अभियान में भाग लें। विधायक मड़ियाहूं डॉ. आर.के. पटेल ने भी उपजिलाधिकारी के साथ पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री आवास योजना और ई-श्रम कार्ड का वितरण
मंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और ई-श्रम कार्ड भी वितरित किए। इसके अलावा बटाउबीर पुल पर पीली नदी की सफाई कार्य का निरीक्षण कर नदी पूजन किया और वहां भी पौधारोपण किया।
जागरूकता के साथ जनसहभागिता को मिला बढ़ावा
शासन के इस हरित संकल्प को धरातल पर उतारते हुए जिले के सभी ब्लॉक, विद्यालय, ग्राम पंचायतों व संस्थानों में पौधरोपण कार्यक्रम हुए। बच्चों, महिलाओं, ग्रामीणों और अधिकारियों ने लोकगीत, नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जौनपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण महाअभियान न सिर्फ प्रकृति के संरक्षण का प्रयास है, बल्कि यह भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव के माध्यम से लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बन गया है।