ग्रीष्मावकाश के बाद कंपोजिट विद्यालय रन्नो में उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ बच्चों का भव्य स्वागत

 

जौनपुर। गर्मी की छुट्टियों के बाद आज जब कंपोजिट विद्यालय रन्नो दोबारा खुला, तो पूरा परिसर बच्चों की चहल-पहल से जीवंत हो उठा। विद्यालय परिवार ने बच्चों के स्वागत को एक विशेष अवसर के रूप में मनाया, जिसमें परंपरा, संस्कृति और स्नेह का सुंदर संगम देखने को मिला।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों और स्टाफ ने बच्चों का पारंपरिक अंदाज़ में रोली-चंदन लगाकर तथा माला पहनाकर अभिनंदन किया। यह दृश्य बच्चों के लिए अविस्मरणीय रहा, जिससे वे गदगद और अभिभूत नजर आए।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन और प्रार्थना के साथ हुई। शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से विद्या की देवी से ज्ञान, विवेक और शुभ भविष्य की कामना की। पूजा के बाद सभी बच्चों को लड्डू और हलवे का स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया गया, जिससे बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।

विद्यालय के पुनः खुलने पर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। कई बच्चे अपने अनुभव साझा करते हुए बोले कि वे अपने मित्रों और शिक्षकों से मिलकर बहुत खुश हैं। पूरा विद्यालय परिसर बच्चों की किलकारियों और मुस्कुराहटों से फिर से जीवंत हो उठा।

इस अवसर पर विद्यालय के  शिक्षक के.के. सिंह, श्रीमती जाहिरा बेगम, ओम प्रकाश यादव, प्रदीप कुमार गौतम, आलोक कुमार, आशीष दूबे, अलमदार सहित समस्त रसोइया स्टाफ और अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्कूल केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और संस्कारों के संप्रेषण का केंद्र भी है।

इस उत्सव ने न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच मजबूत सहयोग और सहभागिता का एक सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

Related

डाक्टर 5511686518539064519

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item