लूट की घटनाओं का खुलासा, अंतरजनपदीय गिरोह के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

 
जौनपुर। जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने में जौनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना लाइन बाजार पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने तीन कुख्यात अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर सोने की चेन, नकदी, अवैध असलहा और मोटरसाइकिल सहित लूट का सामान बरामद किया है। गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ में इन बदमाशों ने जौनपुर, प्रयागराज और आज़मगढ़ में हुई कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना

प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह (थाना लाइन बाजार), निरीक्षक के.के. सिंह (प्रभारी स्वाट टीम), नि. प्रवीण कुमार यादव (प्रभारी डेल्टा), नि. मनोज ठाकुर (प्रभारी सर्विलांस), और उनि. अरविंद कुमार यादव (चौकी प्रभारी) ने मुखबिर की सूचना पर पालपुर तिराहा (सैदनपुर बगीचे के पास) दबिश दी। यहां तीन संदिग्ध युवक लूट के माल को बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके पर ही उन्हें धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

  1. सचिन चौहान, पुत्र विजय बहादुर, निवासी मरगुपुर, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़
  2. प्रभाकर सिंह उर्फ आशु सिंह, पुत्र अनिल सिंह, निवासी चमरु नन्दवत, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज
  3. मनीष रजक, पुत्र महेन्द्र रजक, निवासी सकरा, थाना मुंगराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर

बरामद सामान:

  • ठोस पीली धातु (सोना): कुल वजन 44.92 ग्राम
  • टूटी हुई सोने की चेन: वजन 8 ग्राम
  • नकदी: ₹12,500 (मनीष रजक से), ₹14,700 (प्रभाकर सिंह से)
  • अवैध तमंचा (.315 बोर) व दो जिंदा कारतूस (सचिन चौहान के पास से)
  • अपाचे मोटरसाइकिल (UP 70 CB 4754)

इन लूटकांडों का हुआ खुलासा:

  1. 14 जून 2025, चांदमारी (जौनपुर): पीड़ित नंद किशोर सिंह से पिस्टल दिखाकर सोने की चेन व अंगूठी की लूट।
  2. 24 जून 2025, बलीपुर हाईवे, प्रयागराज: श्रीमती ज्योति शुक्ला से सोने की चेन की छीना-झपटी।
  3. 27 जून 2025, पीजी कॉलेज रोड, जौनपुर: गुड़िया अग्रहरी से सोने की चेन लूट।
  4. 28 जून 2025, फूलपुर, प्रयागराज: पुष्पा पटेल से चेन छीनकर भागे बदमाश।

पूछताछ में तीनों ने उपरोक्त लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। बरामद सामानों को पहचान कर संबंधित एफआईआर से जोड़ा गया है।

अपराध की दुनिया के पुराने खिलाड़ी निकले आरोपी

सचिन चौहान पर अकेले 23 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, अवैध असलहा, गैंगस्टर एक्ट और बलात्कार जैसे अपराध शामिल हैं। उसके खिलाफ जौनपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के थानों में लंबे समय से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

प्रभाकर सिंह उर्फ आशु सिंह पर भी 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें प्रयागराज और जौनपुर में लूट, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।

मनीष रजक भी नए अपराधी नहीं हैं; इनके खिलाफ भी लूट व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक ने सराहा टीम का कार्य

पुलिस अधीक्षक  द्वारा इस सफल ऑपरेशन के लिए टीम की सराहना की गई। उन्होंने इसे “जन सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दिशा में बड़ी उपलब्धि” बताया और कहा कि “जिले में अपराध पर रोकथाम के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।"

इस अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किए जाने की संस्तुति की गई है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारीगण:

  • प्रभारी निरीक्षक: सतीश कुमार सिंह (लाइन बाजार)
  • स्वाट प्रभारी: निरीक्षक के.के. सिंह
  • डेल्टा प्रभारी: उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव
  • सर्विलांस प्रभारी: निरीक्षक मनोज ठाकुर
  • चौकी प्रभारी: उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव
  • तथा अन्य हमराही पुलिसकर्मी


Related

डाक्टर 2829896758760282022

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item