आम महोत्सव में प्रथम पुरस्कार विजेता अनिल यादव का हुआ भव्य स्वागत एवं सम्मान

 

जौनपुर, मछलीशहर। जनपद  के प्रगतिशील किसान अनिल यादव ने लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित प्रसिद्ध आम महोत्सव-2025 में प्रतिभाग कर अपनी उत्कृष्ट आम प्रजातियों के बल पर प्रदेश भर की लगभग 800 किस्मों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शानदार उपलब्धि पर शिव गोविंद महाविद्यालय मछलीशहर में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

स्वागत समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के डायरेक्टर संदीप यादव ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक एवं पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा, "अनिल यादव ने अपनी मेहनत, लगन और नवाचार के बल पर न केवल जनपद का बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने पर्यावरण और बागवानी के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।" उन्होंने अनिल यादव को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने बताया कि अनिल यादव, थाना सिकरारा क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर (लाल बाजार) के निवासी हैं। उनकी सफलता पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है

इस अवसर पर अनिल यादव ने कहा, "यह पुरस्कार इस बात का प्रमाण है कि यदि सही तकनीक, परिश्रम और धैर्य के साथ काम किया जाए, तो गांव में रहकर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की फसलें उगाई जा सकती हैं। आज जो सम्मान मुझे मिला है, वह मेरे परिश्रम का फल है और मुझे आगे और बेहतर करने की प्रेरणा दे रहा है।"

महोत्सव में अनिल यादव द्वारा प्रदर्शित विश्व प्रसिद्ध 'मियाज़ाकी', स्वर्ण रेखा, बनाना आम, मल्लिका, नाजुक बदन, नीलम, केसर और आम्रपाली जैसी प्रजातियों ने निर्णायकों को बेहद प्रभावित किया।

स्वागत समारोह में राहुल त्रिपाठी, डॉ. आसाराम यादव, राजमणि यादव, सरमू प्रधान, सिकंदर मौर्य, पप्पू यादव, प्राचार्य मुमताज अहमद, विनोद प्रजापति, रणधीर यादव, घनश्याम यादव, अरविंद गुप्ता, मुनीर अहमद समेत कई विशिष्ट जन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शैलेश यादव ने किया और अंत में डायरेक्टर संदीप यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Related

डाक्टर 1733952931912848852

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item