अवैध असलहों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

जौनपुर। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बदलापुर और खेतासराय थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल तीन तमंचे और तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

बदलापुर में तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

थाना बदलापुर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरोखनपुर निवासी दिव्यान्श जायसवाल पुत्र कृष्णकान्त जायसवाल (उम्र 26 वर्ष) को एक नाजायज तमंचा .315 बोर और एक जिन्दा कारतूस के साथ ऊदपुर गेल्हवा की ओर से बदलापुर जाने वाली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बदलापुर में मु0अ0सं0-318/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक (अपराध) मुन्ना राम, कांस्टेबल राहुल कनौजिया और उमेश कुमार यादव शामिल रहे।

खेतासराय पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा

वहीं दूसरी ओर थाना खेतासराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

  • पहला अभियुक्त शुभम राय पुत्र शिवबचन राय (उम्र 24 वर्ष), निवासी भूलनडीह थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को ग्राम बाराकला के पास खड़ंजा मार्ग से एक तमंचा .315 बोर और एक जिन्दा कारतूस के साथ दबोचा गया।
  • दूसरा अभियुक्त रामधनी यादव पुत्र रामबचन यादव (उम्र 29 वर्ष), निवासी सहनुडीह थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को ग्राम सफीपुर पुलिया के पास से एक नाजायज तमंचा .315 बोर और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

इन दोनों के विरुद्ध थाना खेतासराय में क्रमशः मु0अ0सं0-145/2025 और मु0अ0सं0-146/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

शुभम और रामधनी के खिलाफ पहले से हैं कई गंभीर मुकदमे

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त शुभम राय के विरुद्ध आजमगढ़ और खेतासराय थानों में हत्या, षड्यंत्र और अन्य धाराओं में कुल तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रामधनी यादव के खिलाफ भी जौनपुर के विभिन्न थानों में मारपीट, धमकी और सार्वजनिक सुरक्षा संबंधित कई मामलों में मुकदमा पंजीकृत है।

पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई की सराहना

पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने दोनों थानों की टीमों को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है और जिले में अपराधियों के विरुद्ध अभियान को और तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।


Related

JAUNPUR 311604484361870874

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item